Top Ad unit 728 × 90

Tech Baba News वेबसाइट पर आपका स्वागत है |

Breaking News

TechNews

T20 World Cup 2020 : इस साल नहीं होगा ICC T20 वर्ल्डकप , IPL पर भी मंडरा रहा है खतरा




ऑस्ट्रेलिया में होने वाला वर्ष 2020 का  T20 World Cup आईसीसी ने किया स्थिगित | इस साल नहीं होगा टी-20 वर्ल्ड कप | T-20 World Cup Hindi News
t20 world cup 2020 latest hindi news
T-20 World Cup 2020 Postponed 


क्रिकेट प्रेमियों के लिए इस साल क्रिकेट  जगत से खबर अच्छी नहीं है | कोरोना महामारी के चलते हुए (COVID-19) आईसीसी बोर्ड ने टी-20 विश्व कप को सोमवार को विडियो कान्फ्रेसिंग के जरीय बोर्ड मीटिंग में  स्थगित कर दिया है | आईसीसी से जारी बयान में कहा गया , “ ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित पुरुष टी-20 विश्व का 2020 को कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया है “ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC) ने ये भी कहा अगर टूर्नामेंट को 2022 में आयोजित किया जाता है तो सभी टिकटधारक पूरी राशी वापस पाने के हक़दार होंगे | इसके साथ ही आईसीसी ने ये भी कहा अगर टूर्नामेंट 2021 की मेजबानी भारत की जगह ऑस्ट्रेलिया करता है तो टूर्नामेंट के टिकेट वैध रहेगे |

कोरोना महामारी के कारण लिया फैसला : (T-20 World Cup 2020)

टी-20 विश्व कप को स्थगित करने का फैसला आईसीसी के द्वारा कोरोना महामारी के कारण लिया गया है | आईसीसी ने कहा है की वे अन्य क्रिकेट सीरीजों के लिय समय निकलने के इरादे से इस साल के टी20 विश्व कप को स्थगित कर रहे है |  हालाँकि कई क्रिकेट प्रशंसक आईसीसी के इस फैसले से खुश है और कुछ का तो ये भी कहना की उनको पहले से ही पता थी की टी-20 विश्व कप इस बार नहीं होगा | क्रिकेट प्रशंसक कई बार आईसीसी से इस टूर्नामेंट को रद्द करने की मांग भी कर चुके है | आईसीसी ये स्पष्ट नहीं किया कि 2020 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला टूर्नामेंट अगले साल होगा या फिर 2022 में |


ऑस्ट्रेलिया में होना वाला था टी-20 वर्ल्डकप-2020:

वैसे तो क्रिकेट प्रेमियों को पता है की इस साल यानि 2020 का टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट कहा होने वाला था | लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे इस साल ये टी-20 विश्व कप 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर  ऑस्ट्रेलिया में होने वाला था | ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट का पहली बार मेजबानी करने वाला था | इस टूर्नामेंट 16 टीमें भाग लेने वाली थी जिनके कुल 45 मैच होने थे |

2021 का टी-20 विश्वकप भारत में होने वाला था :

2021 का टी-20 विश्व कप भारत में प्रस्तावित था लेकिन इस साल के टूर्नामेंट स्थगित होने की वजह से लगता है कि 2021 का टी-20 विश्वकप भारत में नहीं होने वाला है क्योकि आईसीसी ने ये स्पष्ट नहीं किया की अगले साल 2021 का टी-20 विश्वकप भारत में होगा या फिर ऑस्ट्रेलिया में | आईसीसी ने ये बात जरूर कही कि 2021 और 2022 में लगातार दो टी-20 विश्वकप होंगे जबकि 2023 में भारत में वनडे विश्वकप होगा | .

टिकटधारको के टिकट रहेंगे वैध :

आईसीसी ने कहा , “ यदि 2021 में ऑस्ट्रेलिया में  टूर्नामेंट  की मेजबानी करता है तो टिकटधारको के टिकट वैध रहेंगे और उनमे स्वत: ही नई तारीख आ जाएगी | दूसरी तरफ आईसीसी ने ये भी कहा अगर टूर्नामेंट 2022 में आयोजित होता  है तो टिकट खरीदने वालों की पूरी राशी लौटा दी जाएगी | टिकट लौटने का आग्रह 15 दिसम्बर तक किया जा सकता है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन अगले 30 दिन के भीतर शुरू कर दिए जायेंगे |  

IPL 2020 टूर्नामेंट पर हो सकता है खतरा : IPL 2020

कोरोना महामारी(COVID-19) का असर आईपीएल टूर्नामेंट पर भी लग रहा है | इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भारत में न होने की बजाये दुबई में होने की पूरी सम्भावना है | आईपीएल-2020 को लेकर बीसीसीआई जल्द ही इसका शेडूयल जारी करने वाला है | इस बार आईपीएल का टूर्नामेंट नवम्बर 2020 होने की पूरी सम्भावना है | क्योकि लेकिन कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते प्रभाव के कारण  ऐसा लग रहा की इस साल आईपीएल का टूर्नामेंट भी टी-20 विश्वकप की तरह स्थगित होने की सम्भावना जताई जा रही है हालाँकि बीसीसीआई के द्वारा अभी ये स्पष्ट नहीं किया गया है और ना ही ऐसा कहा की टूर्नामेंट को स्थगित किया जायेगा | ये केवल वर्तमान माहौल को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है | क्योकि पहले आईपीएल का आयोजन इस साल मार्च में होने वाला था लेकिन नहीं हुआ क्योकि मार्च में कोरोना महामारी ने दस्तक देदी इस कारण बीसीसीआई ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया |

क्या आपने ये खबर पढ़ी 



T20 World Cup 2020 : इस साल नहीं होगा ICC T20 वर्ल्डकप , IPL पर भी मंडरा रहा है खतरा Reviewed by Tech Baba News on Tuesday, July 21, 2020 Rating: 5

No comments:

Please do not enter any spam link in the comment box.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.