WhatsApp भारत सरकार के खिलाफ पहुंचा कोर्ट, कहा- नए कानूनों से खत्म हो जाएगी यूजर की प्राइवेसी | WhatsApp Latest News
WhatsApp भारत सरकार के खिलाफ पहुंचा कोर्ट, कहा- नए कानूनों से खत्म हो जाएगी यूजर की प्राइवेसी
WhatsApp भारत सरकार के नए आईटी नियमों के खिलाफ अदालत पहुंच गई है | WhatsApp ने
भारत सरकार के द्वारा लागू किये गए नियमों को अवरुद्ध करने के लिए क़ानूनी शिकायत
दर्ज की है | जानकारी के मुताबिक मेसेजिंग ऐप को चैट का इस तरह से ट्रैस रखना सभी
मैसेज पर नजर रखना होगा जो को यूजर की प्राइवेसी को खत्म कर देगा और लोगों की ‘निजता
के अधिकार’ का उलंघन होगा |
न्यूज़ एजेंसी रायटर्स की रोपोर्ट के अनुसार WhatsApp का
कहना की भारत सरकार के नए कानूनों से यूजर की प्राइवेसी को खतरा है | यूं तो कानून
के अनुसार WhatsApp को केवल उन लोगो की जानकारी देने की आवश्यकता है , जिन पर गलत काम करने का आरोप लगाया है , लेकिन WhatsApp कम्पनी का कहना वह ऐसा नहीं कर सकती |
कम्पनी का कहना है की मैसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होते है , इसलिए नए कानून
की पलना करने के लिए रिसीवर्स के साथ-साथ मैसेज भेजने वालों का एन्क्रिप्सन तोडना
होगा | इस वजह से यूजर की प्राइवेसी को खतरा होगा | WhatsApp ने इन नए
नियमों में से एक को भारत के संविधान में प्राइवेसी अधिकारों का उलंघन बताया है |
हालाँकि न्यूज़ एजेंसी रायटर्स ने पूर्णरूप से इसकी पुष्टि नहीं कर
पाया की WhatsApp ने इस शिकायत को कोर्ट में दायर किया है या नहीं | और इस बात की
पुष्टि नहीं हुई की कोर्ट इस शिकायत की कब सुनवाई करेगा | मामले की की जानकारी
रखनें वाले सूत्रों ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसे पहचानने से इंकार कर
दिया है |
WhatsApp की इस शिकायत के बाद रविशंकर प्रसाद (सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री) ने
कहा की जब WhatsApp को किसी मैसेज की उत्पति का खुलाशा करना आवश्यक था , तो ये केवल
भारत की संप्रभुता और अखंडता , राज्य की सुरक्षा , गंभीर अपराधो की रोकथाम , जाँच
या सजा के लिए था | प्रसाद ने ये भी कहा की नए डिजिटल नियमों से WhatsApp का
सामान्य कामकाज प्रभावित नहीं होगा | नये नियमों के मुताबिक WhatsApp को
केवल किन्ही चिह्नित संदेशो के मूल स्रोत की जानकारी देने को कहना , निजता के
अधिकार का उलंघन नहीं है |
फेसबुक की मालिकाना हक वाली कम्पनी व्हाट्सप्प ने बुधवार 25 मई को यह
केस फाइल किया था | इन नए नियमों के तहत WhatsApp पर यह
अनिवार्यता लागू होगी की उसे पूछे जाने पर यह बताना की मैसेज ऐप पर कहा से आया था
|
क्या है ये नए नियम :
- किसी भी सोशल मीडिया पर यूजर को कोई शिकायत है तो उसको 24 घंटे के अंदर रजिस्टर करना |
- शिकायत की अगले 15 दिन में समाधान करना |
- यूजर द्वारा की गई आपतिजनक पोस्ट को 36 के अंदर सोशल मिडिया प्लेटफार्म से हटाना |
- इन कंपनियों के द्वारा 2 अधिकारयों की नियुक्ति करना | इन शिकायत को देखने के लिए|
- इनमे से एक कम्पलायन नोडल अधिकारी भारत का हो |
6.
कंपनी का अपने
App और वेबसाइट पर अपना एड्रेस ऐड करना| जिससे कोई भी
व्यक्ति इनके ऑफिस तक पहुंच सके |
इन नए नियमों में WhatsApp ने यूजर की प्राइवेसी वाले नियम को
लेकर शिकायत की है |
No BAN Facebook Twitter Instagram In India | Social Media Banned In India 2021 Latest News
Mujhe bhi blogger banana hai kya bina domain kharide Google blogger se paisa bana sakta hun.kuch upay bataye baba.
ReplyDeleteJi bilkul
DeleteNUNIYA JEE AAP KA BLOG BAHUT HEE BADHIYA HAI AAP SE SAMPARK KARNA CAAHTA HOON KAISE POSSBLE HAI SIR
ReplyDeleteनुनिया जी मै आपके चैनल टेक्निकल नुनिया जी को फ़ॉलो करती हूँ उससे मुझे अपने ब्लॉग को सेट करने में काफी सहायता मिलती है, इसलिए आपसे एक रिकवेस्ट है कि आप एक वीडियो NEEDMAG THEME में disqus कमेन्ट box को हटाकर blogger का कमेन्ट box कैसे लगार्ये इस पर भी बनाये. क्योंकि मेरा ब्लॉग blogger पर है जिसका नाम moneymarkethindi.com है. जब से मैंने ये थीम चेंज करी है तब मेरे ब्लॉग पर कमेन्ट आने बंद हो गये हैं. मैंने disqus कमेन्ट box को तो हटा दिया लेकिन blogger का कमेन्ट box कैसे लगाऊ. मैंने काफी गूगल किया पर मुझे सही जानकारी नहीं मिली इसलिए आपसे रिकवेस्ट है प्लीज इस पर एक वीडियो जरुर बनाएं. मैंने अपने ब्लॉग का नाम प्रचार के लिए नहीं लिखा है, आपको दिखानेके लिए लिखा है.
ReplyDeleteYou are arrested Mr.vijendra your Website Tech Baba News and your YouTube channel Technical Nunia Ji is banned
ReplyDeleteHa! Ha! lekin kyo kya bat ho gai dear
DeleteBahi are you best man
ReplyDeleteThanks Dear
DeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
DeleteSir Best Information
ReplyDeleteThanks Demo
DeleteKya bat hai dear
ReplyDeleteNJ Casinos - Gaming - JTHub
ReplyDeleteNJ Casinos. We have 익산 출장안마 all the info you need to know 아산 출장마사지 about the casino floor, including the 천안 출장안마 number 고양 출장안마 of slot games, game variety, mobile apps 보령 출장안마 and more!