Top Ad unit 728 × 90

Tech Baba News वेबसाइट पर आपका स्वागत है |

Breaking News

TechNews

Asus ROG Phone 3 जाने कीमत और फ़ीचर | Asus ROG Phone 3 Price and Full Specification |



                 Asus ROG Phone 3  Review and Specification

Asus ROG Phone 3
Asus ROG Phone 3  
Asus  ने 22 July 2020 को  में भारत में नया स्मार्टफ़ोन Asus ROG Phone 3  को लॉन्च किया है | Asus ROG Phone 3  फ़ोन की सेल 6 अगस्त से शुरू होगी |  यह फ़ोन Asus ROG  सीरिज का तीसरा फ़ोन है | ROG सीरिज दुनिया भर में गेमिंग का शौक रखने वाले यूजर्स काफी पसंद करते है | Asus ROG Phone 3  फ़ोन दुनिया का सबसे सुपर फ़ास्ट फ़ोन है | और यह दुनिया का पहला फ़ोन जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर के साथ आया है। यह क्वॉलकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर है, अभी  तक कोई भी फोन इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च नहीं किया गया है।ये फ़ोन पूरी तरह से गेमर के लिया बनाया गया है |  Asus ROG Phone 3 दो वेरियंट में मिलता है  8GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी और 12 GB रैम और 256GB इंटरनल मेमोरी के साथ  | ये फ़ोन 6 अगस्त से Flipkart से ख़रीदा जा सकता है |



आये अब जान लेते है की आखिर Asus ROG Phone 3  में क्या खास है |

डिजाइन और डिस्प्ले (Asus ROG Phone 3  Display Review):
Asus ROG Phone 3  Display and design


Asus ROG Phone 3  की डिजाइन की बात करे तो फ़ोन की निचले हिस्से में चार्जिंग पोर्ट, , स्पीकर, माइक्रोफ़ोन है | इसके दांयी ओर पावर बटन के साथ वॉल्यूम +,- है और एक माइक्रोफ़ोन  |इसके आलावा बाई ओर आपको सिम कार्ड स्लॉट और USB सी टाइप मिल जाता है | फोन के बेक साइड में 3 कैमरों के साथ फ़्लैश लाइट | इस फ़ोन खास बात ये की इसमें आपको चारो तरफ एक-एक माइक्रोफ़ोन है यानि फोन कुल चार माइक्रोफ़ोन है | फ़ोन में फिंगर अनलॉक स्क्रीन पर दे रखा है |  फ़ोन की डिस्प्ले 6.59 इंच फुल एचडी प्लस जो की सुपर AMOLED के साथ है | इसके अलावा HDR10+ सर्टिफिकेशन का सपोर्ट भी दे रखा है | डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें करीना गोरिला गल्लास 6 दे रखा है | डिस्प्ले में आपको 144हर्ट्स का रिफ्रेश रैट और 270 हर्ट्स टच सेम्पलिंग रैट मिलता है |  फ़ोन में फिंगरप्रिंट के साथ फेस अनलॉक भी दिया गया है |  

कैमरा परफॉर्मेंस (Asus ROG Phone 3  Camera ):
Asus ROG Phone 3  camera


Asus ROG Phone 3  फ़ोन के कैमरे के बात करे तो इसमें बैक साइड में 3 कैमरे है जिनमे एक कैमरा 64 मेगापिक्सल मैंन कैमरा जो की SONY IMX686सेंसर के साथ है   , दूसरा 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा , तीसरा 5 मेगापिक्सल माइक्रो लेंस साथ है |
वीडियोग्राफी की बात करे तो Asus ROG Phone 3  से आप 30 फ्रेम प्रति सेकंड के साथ  8K विडियो शूट कर सकते है | वीडियोग्राफी में भी आपको मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलता है। कैमरे की मदद से आप स्लो मोशन में भी 4K 60 फ्रेम प्रति सेकंड के साथ  विडियो रिकॉर्ड कर सकते है |
फ्रंट कैमरा : Asus ROG Phone 3  में आपको 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जो की ठीक ठाक है |

बैटरी और परफॉर्मेंस (Asus ROG Phone 3  Battery ):
Asus ROG Phone 3  Battery


Asus ROG Phone 3   में  बैटरी की बात करे तो 6000 mAh की बैटरी है | फ़ोन के साथ 30 वाल्ट फ़ास्ट चार्जर दिया गया है | बैटरी आप अपने हिसाब से चार्ज कर सकते है यानि अगर आप चाहते हो की फ़ोन रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक 100% चार्ज हो तो ये फ़ोन इसी समय में चार्ज होगा  | ASUS के अनुसार इस फ़ोन से आप लगातार 9 घंटे 30 मिनट गेमिंग कर सकते हो | फ़ोन चार्ज करने के लिय सी टाइप USB केबल मिल जाती है |

सॉफ्टवेर और प्रोसेसर (Asus ROG Phone 3  Processor  ):
Asus ROG Phone 3  Processer


Asus ROG Phone 3 में  Qualcomm Snapdragon 865 है जो की 5G प्रोसेसर है | ये दुनिया में एंड्राइड का पहला सुपरफास्ट प्रोसेसर है | अब तक किसी फ़ोन में इस प्रोसेसर को यूज़ नहीं किया गया है |

रैम और स्टोरेज  (Asus ROG Phone 3  Specification ):



Asus ROG Phone 3  में LPDDR5 रैम है जो की सबसे लेटेस्ट है | फ़ोन आपको UFS 3.1 टाइप का स्टोरेज मिल जाता है जो की लेटेस्ट है |

वैरिएंट  (Asus ROG Phone 3  Specification ):

Asus ROG Phone 3  दो वैरिएंट में आपको मिलता है | एक 8GB रैम + 128 इंटरनल स्टोरेज , दूसरा 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ |

कीमत  (Asus ROG Phone 3  Price ):

Asus ROG Phone 3  की इंडिया में कीमत की बात करे तो ये फ़ोन आपको 49,999/- (8GB + 128GB) , 57,999/- (12GB + 128GB) ऑनलाइन शुरुवाती कीमत के साथ मिलेगा |

गेमकुल 3 सिस्टम से लैस :


Asus ROG Phone 3  गेमकुल सिस्टम से लैस है | गेमिंग के दौरान फ़ोन ओवरहिट ना हो इसके लिए फ़ोन में खास Gamingcool 3 कुलिंग सिस्टम दिया है |

ASUS ROG Phone 3 की कमियां :

Asus ROG Phone 3  की कमियों की बात करे तो इस फ़ोन में हमें ज्यादा कमिया नहीं दिखाई दी क्योकि इस फ़ोन को कंपनी ने गेमिंग के उध्श्ये से बनाया है | फिर भी हमें इस कुछ कमिया दिखाई दी जिनमे कंपनी को सुधार करना चाहिए |

  • ये फ़ोन बहुत महंगा है |
  • नार्मल यूजर के लिए ये फ़ोन किसी  काम का नहीं है | क्योकि फ़ोन को गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है |
  • फ़ोन में 3.5 mm जैक पोर्ट नहीं दिया गया है  |
  • इस फ़ोन की डिजाइन Asus ROG Phone 2 हुबहू मिलती-जुलती है|







क्या ये फ़ोन हमें खरीदना चाहिए :
हमने फ़ोन का हर तरफ से रिव्यु किया है | अंत में यह बात आती है की ये फ़ोन हमें खरीदना चाहिए या नहीं | Asus ROG Phone 3  फ़ोन केवल गेमिंग के उद्येश्य से बनाया गया है | इसलिए जो गेमिंग करना पसंद करते है उनके लिए ये तो जबरजस्त फ़ोन है क्योकि इस फ़ोन में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सबसे सुपर फ़ास्ट प्रोससेर दिया हुआ है | इसके आलावा गेमिंग के दौरान फ़ोन में बहुत ही फैसिलिटी इस फ़ोन में दी है | इस कीमत पर ये फ़ोन बहुत अच्छा है लेकिन नार्मल यूजर के लिए ये फ़ोन किसी काम का नहीं है क्योकि फ़ोन काफी महंगा है उनके लिए | ऑवर ऑल रिजल्ट की बात करे इज दा बेस्ट मोबाइल फ़ोन |  
Phone Review By : Tech Baba

Samsung Galaxy M 31 जाने कीमत और फ़ीचर :Samsung Galaxy M 31 Price and FullSpecification |






Asus ROG Phone 3 जाने कीमत और फ़ीचर | Asus ROG Phone 3 Price and Full Specification | Reviewed by Tech Baba News on Friday, July 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Please do not enter any spam link in the comment box.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.