Top Ad unit 728 × 90

Tech Baba News वेबसाइट पर आपका स्वागत है |

Breaking News

TechNews

POCO X3जाने कीमत और फ़ीचर | POCO X3 Price and Full Specification |

 POCO X3 Review and Specification

 
poco x3 phone price and specification

POCO कंपनी ने अपना नया फोन POCO X3  इंडिया में 7  सितम्बर को लॉच कर दिया है | नये स्मार्ट फ़ोन कंपनी ने POCO X 2  का रिप्लेसमेंट है | हालाँकि पोको ने इस स्मार्ट फ़ोन को इंडिया में ग्लोबल वेरिएंट से थोड़े अलग फीचर देखने को मिलते है | पोको ने इंडिया यूजर्स के लिए तीन रैम और और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन व  दो रंग में लॉच किया है | यह फोन आपको Cobalt Blue और Shadow Grey कलर्स में मिलता है | फ़ोन में 64 MP कैमरे के साथ आपको 6000 mAh फास्ट चार्जर के साथ बैटरी मिलती है | आये अब जानते है इस फ़ोन की खास बाते ...  

कीमत और वेरिएंट :

आईए सबसे पहले इस फ़ोन की कीमत जान लेते है | POCO X3 तीन वेरिएंट या स्टोरेज में मिलता है | 6GB रैम व  64GB , 6GB और 128 GB व 8GB रैम व  128GB  स्टोरेज  के साथ | 6GB रैम व  64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 16,999/- रू  और 6GB रैम व 128 GB इन्टरनल स्टोरेज की कीमत 18,499 /- रू और 8GB रैम व 128 GB इन्टरनल स्टोरेज की कीमत 19,999 /- रू | ये फ़ोन आप filpkart से ऑनलाइन खरीद सकते है  |

 

डिजाइन और डिस्प्ले ( POCO X3 Review):

poco x3 phone display and design


 POCO X3 डिजाइन की बात करे तो इस फ़ोन के निचले हिस्से में USB टाइप सी-पोर्ट, हैडफ़ोन जैक , स्पीकर मिलता है | फ़ोन के दाई ओर पावर बटन , वोलुम बटन मिल जाता है | फ़ोन के पॉवर बटन पर फिंगरप्रिंट अनलॉक मिलता है | फ़ोन की फ्रेम और बेक पैनल प्लास्टिक के बने है लेकिन मजबूत है | फ़ोन में  फेस अनलॉक भी दिया गया है |  ये फ़ोन आपको Cobalt Blue और Shadow Grey में मिल जाता है | 

 फोन की डिस्प्ले की बात करें तो 6.67 इंच की फुल HD (1080x2340 पिक्सल )डिस्प्ले मिलती है जिसमे 120 हर्ट्स रिफ्रेश रेट के साथ 240 हर्ट्स टच सैपलिंग रेट और HDR10 का सपोर्ट मिलता है  | यह फ़ोन कोर्निंग गोरिला गिलास 5 के साथ आता है   

 

कैमरा परफॉर्मेंस ( POCO X3 Camera Performance ):

poco x3 phone camera performance


POCO X3 के कैमरे की बात करे तो   इसके रियर में कोड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का मैंन कैमरा  (Sony IMX682)13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर शामिल है | सेल्फी के लिए इसमें 20 MP का कैमरा दिया गया है | फ़ोन से आप 4K विडियो रिकॉर्ड कर सकते है |

  

बैटरी और परफॉर्मेंस ( POCO X3 Battery Performance ):

poco x3 phone batter performance


POCO X3 की बैटरी की बात करें तो इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो कि सी टाइप के 33 वॉल्ट फास्ट चार्जर के साथ है | बैटरी को फुल चार्ज करने पर 1 दिन से अधिक समय तक चलती है | बैटरी लगभग 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है | एक बार बैटरी चार्ज करने पर 14 घंटे गेमिंग, 31 घंटे विडियो और 45 घंटे VoLTE कालिंग किया जा सकता है कंपनी ने ऐसा दावा किया है |  

Samsung Galaxy M 31 जाने कीमत और फ़ीचर :Samsung Galaxy M 31 Price and Full Specification

 

सॉफ्टवेर और प्रोसेसर ( POCO X3 Specification ):

poco x3 phone processer and cpu


आइए अब इसके प्रोसेसर की बात करते हैं | यह फ़ोन एंड्राइड 10 पर आधारित है जो की MIUI for Poco 12 पर चलता है | POCO X3 फोन में  Qualcomm Sanpdragon 732G चिपसेट दिया गया है | फ़ोन में आपको 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS की सुविधा मिल जाती है |  


Poco X3 की अन्य खास बाते :

poco x3 phone price and specification


  • इस फ़ोन में Liquid Cooling सिस्टम दिया गया है |
  • इस फ़ोन में ड्यूल Stereo स्पीकर्स दिए गए है |
  • इस फ़ोन  में Gaming Turbo 3.0 दिया गया है जिसमे आप गेम खेलते समय गेमिंग शोर्ट कट बना सकते है |
  • इस फ़ोन में कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का डिस्प्ले प्रोटेक्शन दिया गया है जो की आपके फ़ोन की डिस्प्ले को टूटने से बचाता है | यह सबसे लेटेस्ट है |
  • फ़ोन में आपको फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है काफी कम समय में फ़ोन की बैटरी को चार्ज कर सकते है |
  • फ़ोन में आप एक्सटर्नल मेमोरी 256 GB तक बढ़ा सकते है |

फ़ोन में कमिया :

वैसे तो फ़ोन में हमें ज्यादा कमिया  नहीं दिखाई दी है लेकिन काफी रिव्यु करने के बाद हमें इसमें कुछ कमिय भी नजर आई है ...

  • पहली कमी हमें कैमरे में लगी | रात के समय में कैमरे में अच्छी तस्वीर नहीं आई |
  • दूसरी कमी - गेम खेलने से फ़ोन जल्दी गर्म हो जाता है |
  • तीसरी कमी – फोन फुल चार्ज होने में काफी समय लेता है |

 

 

क्या ये फ़ोन हमें खरीदना चाहिए :

अब सबसे बड़ा सवाल ये आता है की ये फ़ोन हमे खरीदना चाहिए या नहीं | तो आपकी जानकारी के लिए बता दे ये फ़ोन Poco X2 अपग्रेड वर्जन है | इस फ़ोन को हमने काफी यूज किया है और यूज करने के बाद इसका परफॉरमेंस बहुत ही अच्छा रहा है | जो लोग मोबाइल से विडियो रिकॉर्ड करने और गेम खेलने के शोकिन है उनके लिए तो ये फ़ोन इतनी कीमत में बहुत ही दमदार है | हमारी बात करे तो इस फ़ोन के फीचर्स हमें काफी पसंद आये है | इतनी कीमत पर ये फ़ोन आपके लिय बहुत अच्छा रहेगा |

Phone Review By : Tech Baba




Realme 7 Pro जाने कीमत और फ़ीचर | Realme 7 Pro Price and Full Specification | 

 

 

 

POCO X3जाने कीमत और फ़ीचर | POCO X3 Price and Full Specification | Reviewed by Tech Baba News on Thursday, October 08, 2020 Rating: 5

No comments:

Please do not enter any spam link in the comment box.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.