Top Ad unit 728 × 90

Tech Baba News वेबसाइट पर आपका स्वागत है |

Breaking News

TechNews

राजस्थान के रवि बिश्नोई को पहली बार मिली इंडिया क्रिकेट टीम में जगह | Ravi Bishnoi Cricketer Latest Hindi News

 

राजस्थान के रवि बिश्नोई को पहली बार मिली इंडिया क्रिकेट टीम में जगह ( Ravi Bishnoi Cricketer Latest Hindi News  )

ravi bishnoi latest hindi news


Ravi Bishnoi Life Story : 

राजस्थान के क्रिकेट प्रमियों के लिय अच्छी खबर है | राजस्थान के जोधपुर जिले के लेग स्पिनर गेंदबाज  रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)  को पहली बार भारतीय नेशनल क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के लिए सिलेक्शन किया गया है | रवि बिश्नोई को  वेस्टइंडीज टी-20 व वनडे सीरिज  के लिए टीम के लिए चुना गया है |  


भारत और वेस्टइंडीज (India Vs West Indies)  के बीच 6 फरवरी को तीन वनडे मैच व 16 फरवरी से तीन टी-20 मैच खेले जायेंगे | जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टाइम का आज ऐलान किया गया है | जिसमे राजस्थान के रवि बिश्नोई को भी चुना गया है | आइये हम आपको रवि बिश्नोई की लाइफ स्टाइल के बारे में बताते है |


रवि बिश्नोई का जन्म व  निवास : (Ravi Vishnoi Life Style )

रवि बिश्नोई राजस्थान के जोधपुर जिले बिरमी गाँव  के रहने वाले है | इनके पिता का नाम मांगीलाल और माता का नाम शवरी देवी है | ये मध्यम वर्ग के हिन्दू परिवार से है |  इनकी हाइट लगभग 170 सेमी है | रवि उन खिलाडियों में शामिल है , जिन्होंने पढ़ाई पर खेल को प्राथमिकता दी | खेल के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई भी दाव पर लगा दी थी | दरअसल वह राजस्थान रॉयल्स के लिए नेट बॉलर चुने गए थे और उसी समय उनकी कक्षा 12 वीं की बोर्ड एग्जाम भी आ गया था | और पाने कोच की सलाह से उन्होंने अपने खेल को चुना |


क्रिकेट के लिए छोड़ दी बोर्ड एग्जाम :

वर्ष 2018 में IPL का सत्र की शुरवात हुई थी और जिसमे रवि बिश्नोई को राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए नेट बोलिंग के लिए चुना गया था लेकिन उसी समय उनकी 12वीं की बोर्ड एग्जाम भी था | इनके पिता चाहते थे की वो बोर्ड की परीक्षा दे और इसके लिए रोयल्स कप छोडकर अपनी 12 वीं के एग्जाम में ध्यान लगाने  के लिए कहा था | और रवि भी इसके लिए  तैयार था | लेकिन रवि अपने दो कोचों से जब इस बात पर सलाह मांगी तो उन्होंने रवि को बताया की टीम का हिस्सा बनना कोई छोटी बात नहीं है | आप टीम में भाग ले | और बाद में रवि ने अपने पिता की बात न मानकर क्रिकेट प्रेक्टिस जारी रखी और अपने बोर्ड एग्जाम को छोड़ दिया |


उंदर 19 वर्ल्ड कप में बने थे सुपर स्तर : (Ravi Vishnoi Leg Spinner Bollar)

गेंदबाज रवि बिश्नोई का ये फैसला रंग लाया जब उन्हें भारत की और से अंडर 19 वोल्ड कप 2019-20  में खेलने का मौका मिला | इस टूर्नामेंट में रवि ने कुल 17 विकेट अपने लिए थे | जिनमे जापान और न्यूजिलेंड के खिलाफ उन्हें मैंन ऑफ द मैच के लिए भी चुना गया | इन टूर्नामेंट वो सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे | उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 रं देकर 4 विकेट लिए थे |


टीम में नहीं हुआ सिलेक्शन :

इसी दोरान जब अंडर 16 और अंडर 19 की टीम का सिलेक्शन हो रहा था तब रवि को रिजेक्ट कर दिया था | अंडर 19 के लिए हुए ट्रायल में दो बार उनका रिजेक्शन हुआ |  इनका सिलेक्शन किसी भी टीम के लिए नहीं हुआ | लेकिन इस दोरान वो हताश नहीं हुए वो लगातार अपनी मेहनत करते रहे | और जब बतौर राजस्थान रॉयल्स के लिए नेट बोलर के रूप में बोलिंग करने लगे तो लोगों की इन पर नजर पड़ी | और अंडर 19 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी खास बनाई |


रवि बिश्नोई का अब तक क्रिकेट का करियर : (Rabi Bishnoi Cricket Carrier) 

रवि बिश्नोई को सत्र 2018-19 के लिए सयेद मुश्ताक अली ट्रोफी के लिए राजस्थान की टीम के लिए चुना गया था और पहली बार क्रिकेट मैच खेलने का मौका मिला | यह  मैच तमिलनाडु के खिलाफ खेला गया था | इसके बाद जुलाई में अपना पहला यूथ ODI मैच इंग्लेंड के खिलाफ खेला और इस मैच में रवि ने 3 विकेट लिए थे | सितम्बर 2019 में विजय हजारे ट्रोफी में जम्मू और कश्मीर टीम के खिलाफ मैच खेला और इसमें शानदार प्रदर्शन की वजह से इनका नाम अक्टूबर में देओधर ट्रोफी और फिर रणजी ट्रोफी के लिए चुना गया |  रवि बिश्नोई ने अब तक उन्होंने 23 आईपीएल खेले है जिनमे 24 विकेट अपने नाम किए है | आईपीएल में वो पंजाब किग्स की और से खेले थे | इसके आलावा टी-20 में 42 मैचों में 49 विकेट लिए है |  


तेज गेंदबाज से स्पिनर बना :

अपने क्रिकेट के शुरुवाती दौर में रवि तेज गेंदबाज थे लेकिन इनका शरीर हल्का होने के कारण इनके कोच ने स्पिन गेंद करने के लिए कहा | और इन्होने स्पिन गेंद करना शुरू किया और अपनी प्रेक्टिस जारी रखी | इनकी गेंदबाजी में अब भी तेज की झलक मिलती है | ये अफगानिस्तान के रशीद खान लेग स्पिनर की तरह गेंदबाजी करते है |


रोहित शर्मा की कप्तानी में अब रवि विश्नोई भारत और वेस्ट इंडीज टीम के टी-20 और वनडे सीरिज में बतौर लेग स्पिनर गेंदबाज के रूप में खेलेंगे | राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये बड़ी खुश खबरी है | 



 

 

 

राजस्थान के रवि बिश्नोई को पहली बार मिली इंडिया क्रिकेट टीम में जगह | Ravi Bishnoi Cricketer Latest Hindi News Reviewed by Tech Baba News on Thursday, January 27, 2022 Rating: 5

No comments:

Please do not enter any spam link in the comment box.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.