Top Ad unit 728 × 90

Tech Baba News वेबसाइट पर आपका स्वागत है |

Breaking News

TechNews

Samsung Galaxy F41 जाने कीमत और फ़ीचर | Samsung Galaxy F41 Price and Full Specification |


Samsung Galaxy F41 Review and

Specification

 

Samsung ने अपना नया स्मार्टफ़ोन Galaxy F41 भारत में 8 Oct 2020 को लॉन्च कर दिया है | ये फ़ोन Samsung की Galaxy F सीरिज का पहला फ़ोन है | सैमसंग ने ये फ़ोन दो मॉडल 64GB और 128 GB स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा है | इसके आलावा आपको इसमें तीन अलग अलग कलर इसमें मिलने वाले है | ये फ़ोन 6,000 mAh की बैटरी 15w फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है |

samsung galaxy f41 price and specification


आये अब जान लेते है की आखिर Samsung Galaxy F41 में क्या खास है |

कीमत और वेरिएंट :

आईए सबसे पहले इस फ़ोन की कीमत जान लेते है | Galaxy F41 दो वेरिएंट या स्टोरेज में मिलता है | 64GB और 128 GB स्टोरेज  के साथ | 6GB रैम व  64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 16,999/- रू  और 6GB रैम व 128 GB इन्टरनल स्टोरेज की कीमत 17,999 /- रू है | इस फ़ोन को 16 अक्टूबर 2020 filpkart से ख़रीदा जा सकता है |

 

डिजाइन और डिस्प्ले (Samsung Galaxy F41 Review):

sumsang-galaxy-f41-desing


Samsung Galaxy F41 डिजाइन की बात करे तो इसमें आपको तीन कलर आप्शन मिल जाते है -  Fusion Black Fusion Blue और Fusion Green | सैमसंग ने इस फ़ोन में दायीं ओर पॉवर और वॉल्यूम बटन दिया है | बाई और सिम स्लॉट है जिसमें दो नैनो सिम स्लॉट  मिलती हैं इसके साथ माइक्रो एसडी कार्ड का ऑप्शन भी आपको इस इट्स नॉट मिल जाता है जिसके जरिए फोन की मेमोरी को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है | इसके अलावा फोन के निचले हिस्से में 3 पॉइंट 5 एमएम हेडफोन जैकप्राइमरी माइक्रोफोनयूएसबी टाइप सी पोर्ट और स्पीकर सेट किए गए हैं फोन के ऊपरी हिस्से में केवल सेकेंडरी माइक्रोफोन दिया गया है फ़ोन के बैक में फिंगरप्रिंट अनलॉक सेंसर दिया गया है | 

Samsung Galaxy M 31 जाने कीमत और फ़ीचर :Samsung Galaxy M 31 Price and Full Specification | 


 फोन की डिस्प्ले की बात करें तो 6.4 इंच की डिस्प्ले मिलती है जोकि SAMOLED Infinity-U डिस्प्ले  के साथ आता है, डिस्प्ले काफी अच्छे ब्राइटनेस के साथ है | डिस्प्ले पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा भी आपको मिल जाती है  


कैमरा परफॉर्मेंस (Samsung Galaxy F41 Camera Performance ):

sumsang-galaxy-f41-camera-performance



सैमसंग ने इस स्मार्टफोन के कैमरा सेक्शन पर काफी फॉक्स किया है इसके रियर में कोड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर,  8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस,  5 मेगापिक्सल का माइक्रो  लैंस जो की लाइव फोकस करता है | प्राइमरी और वाइड एंगल कैमरा के बीच स्विच  करने के लिए विकल्प आता है | इस फोन का फ्रंट कैमरा (सेल्फी कैमरा) 32 मेगापिक्सल का है जो कि काफी अच्छे रिजेलट  देता है सेल्फी लवर्स के लिए यह फोन बहुत अच्छा है इस फोन के दोनों कैमरों से यानी रीयर कैमरा और  फ्रंट कैमरा के जरिए 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है  


 

बैटरी और परफॉर्मेंस (Samsung Galaxy F41 Battery Performance ):

sumsang-galaxy-f41-battery-performance




सैमसंग गैलेक्सी F41 की बैटरी की बात करें तो इसमें 6000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो कि सी टाइप के 15 वॉल्ट  फास्ट  चार्जर के साथ है | कंपनी का दावा है फोन की बैटरी को एक बार चार्ज करने पर यह 2 दिन का बैकअप देती | लेकिन यदि आप गेम खेलने के शौकीन है तो आपको यह बैटरी रोजाना चार्ज करनी होगी फ़ोन की बैटरी के एक बार चार्ज करने पर 45 घंटे की कालिंग, 26 घंटे तक विडियो , 21 घंटे तक ब्राउजिंग , 119 घंटे तक म्यूजिक का आनंद ले सकते है |

 

 

सॉफ्टवेर और प्रोसेसर (Samsung Galaxy F41 Specification ):

sumsang-galaxy-f41-processor-performance


आइए अब इसके प्रोसेसर की बात करते हैं  सैमसंग गैलेक्सी एफ 41 एंड्राइड 10 पर आधारित OneUI Core पर चलता है | सैमसंग में इस फोन में Exynos 9611  चिपसेट पर काम करता है , जिसे 6GB रैम के साथ जोड़ा गया है | हालांकि प्रोसेसर को लेकर कंपनी ने अपने कस्टमर को निराश किया है क्योंकि इस फोन का चिपसेट पुराना है | यदि लंबे समय तक गेम खेलते हैं तो इस प्रोसेसर की वजह से फोन में कई दिक्कतें आ जाते हैं | फ़ोन में आपको 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS की सुविधा मिल जाती है |  


Samsung F41 की खास बातें :

  • ये फ़ोन सैमसंग  F सीरिज का पहला फ़ोन है | जिसे सैमसंग ने F41 नाम दिया है |
  • ये फ़ोन आपको तीन अलग-अलग कलर में मिल जाता है | (Fusion Black Fusion Blue और Fusion Green)  जो एक अच्छी बात है |
  • फ़ोन में आपको 6,000 mAh बैटरी फ़ास्ट चार्जर के साथ मिलती जो सबसे खास है |
  • फ़ोन सेल्फी के लिय 32 मेगाफिक्स्ल का कैमरा मिलता है , सेल्फी लवर्स के लिए ये सबसे खास है |

Samsung F41 फ़ोन में कमिया :

  • इस फ़ोन में सैमसंग ने प्रोसेसर काफी पुराना दिया जो की कस्टमर को काफी नाराज करेगा |
  • फ़ोन में केवल 15w फ़ास्ट चार्जर ही दिया गया है हालाँकि 6,000 mAh बड़ी बैटरी के लिए से काफी हद तक बढाया जा सकता था |
  • इस फ़ोन का कॉड कैमरा सेटअप उभरा हुआ जिसमे कैमरे के शीशे पर स्क्रेच होने की अधिक सम्भावना हो जाती है |

 

क्या ये फ़ोन हमें खरीदना चाहिए :

अब सबसे बड़ा सवाल ये आता है की ये फ़ोन हमे खरीदना चाहिए या नहीं | तो आपकी जानकारी के लिए बता दे ये फ़ोन सैमसंग के Galaxy M30 के समान है | Samsung Galaxy F41 और Samsung Galaxy M30 कैमरे के आलावा कोई जायदा अंतर नहीं है लेकिन M30 की तुलना में काफी बेहतर है | इस फ़ोन को हमने काफी यूज किया है और यूज करने के बाद इसका परफॉरमेंस बहुत ही अच्छा रहा है | जो लोग मोबाइल से विडियो रिकॉर्ड करने और गेम खेलने के शोकिन है उनके लिए तो ये फ़ोन इतनी कीमत में बहुत ही दमदार है | हमारी बात करे तो इस फ़ोन के फीचर्स हमें काफी पसंद आये है | इतनी कीमत पर ये फ़ोन आपके लिय बहुत अच्छा रहेगा |

Phone Review By : Tech Baba

 


Realme 7 Pro जाने कीमत और फ़ीचर | Realme 7 Pro Price and Full Specification | 

 

 

Samsung Galaxy F41 जाने कीमत और फ़ीचर | Samsung Galaxy F41 Price and Full Specification | Reviewed by Tech Baba News on Saturday, October 10, 2020 Rating: 5

No comments:

Please do not enter any spam link in the comment box.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.