Top Ad unit 728 × 90

Tech Baba News वेबसाइट पर आपका स्वागत है |

Breaking News

TechNews

Realme 7 Pro जाने कीमत और फ़ीचर | Realme 7 Pro Price and Full Specification |

Realme 7 Pro Review and Specification

Realme 7 Pro Review and Specification


 

चाईनीज कंपनी Realme ने इंडिया में 3 सितम्बर को अपना नया फ़ोन Realme 7 और Realme 7 Pro लॉच कर दिया है | नये स्मार्ट फ़ोन कंपनी के Realme 6 का रिप्लेसमेंट है | Realme 7 Pro में खास बात यह है की फ़ोन में 65 वाट  फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 64 मेगाफिक्स्ल मेन कैमरा और 32 मेगाफिक्स्ल का फ्रंट कैमरा दिया गया है | आये अब जान लेते है की आखिर  Realme 7 Pro में क्या खास है |


कीमत और वेरिएंट : (Realme 7 pro price)


आईए सबसे पहले इस फ़ोन की कीमत जान लेते है | Realme 7 Pro दो वेरिएंट या स्टोरेज में मिलता है | 6GB और 128 GB स्टोरेज  के साथ | 6GB रैम व  64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 19,999/- रू  और 8GB रैम व 128 GB इन्टरनल स्टोरेज की कीमत 21,999 /- रू है | ये फ़ोन आप filpkart से ऑनलाइन खरीद सकते है  |

 

डिजाइन और डिस्प्ले ( Realme 7 Pro Review):

Realme-7-pro-display-review


 Realme 7 Pro डिजाइन की बात करे तो इस फ़ोन के निचले हिस्से में USB टाइप सी-पोर्ट, हैडफ़ोन जैक , स्पीकर मिलता है | फ़ोन के दाई ओर पावर बटन और बायीं और वोलुम बटन मिल जाता है | फ़ोन की स्क्रीन पर फिंगर अनलॉक मिलता है | फ़ोन की फ्रेम और बेक पैनल प्लास्टिक के बने है लेकिन मजबूत है | फ़ोन में  फिंगर प्रिंट और फेस अनलॉक मिलता है | ये फ़ोन आपको मिरर ब्लू और वाइट कलर में मिल जाता है |

 

 फोन की डिस्प्ले की बात करें तो 6.4 इंच की डिस्प्ले मिलती है जोकि SAMOLED डिस्प्ले  के साथ आता है, डिस्प्ले काफी अच्छे ब्राइटनेस के साथ है | डिस्प्ले का रेजुलेशन  फुल एचडी प्लस है डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा भी आपको मिल जाती है कंपनी ने ऐसा दावा किया है |

 

 

कैमरा परफॉर्मेंस ( Realme 7 Pro Camera Performance ):

Realme-7-pro-camera-reivew


Realme 7 Pro के कैमरे की बात करे तो   इसके रियर में कोड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर (Sony IMX682), 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर शामिल है | सेल्फी के लिए इसमें 32 MP का कैमरा दिया गया है | फ़ोन से आप 4K विडियो रिकॉर्ड कर सकते है | 

 

 कैमरे में कमियां 

  •  Realme 7 Pro के कैमरे में टैलीफोटो सेंसर की कमी है |
  • Realme 7 Pro का कैमरा कम रौशनी में अच्छी फोटो नहीं देता है |

  

बैटरी और परफॉर्मेंस ( Realme 7 Pro Battery Performance ):

realme-7-pro-battery-performance


Realme 7 Pro की बैटरी की बात करें तो इसमें 4500mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो कि सी टाइप के 65 वॉल्ट  सुपरफास्ट  चार्जर के साथ है | बैटरी को फुल चार्ज करने पर 1 दिन से अधिक समय तक चलती है | बैटरी लगभग 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है | लेकिन कंपनी ने दावा किया है की इसकी बैटरी 100% केवल 35 मिनट चार्ज हो जाती है |



 Asus ROG Phone 3 जाने कीमत और फ़ीचर | Asus ROG Phone 3 Price and Full Specification |

 बैटरी में कमियां 

 Realme ने  इस फोन की  बैटरी काफी अच्छी दी है लेकिन फिर भी इसमें कुछ कमियां नजर आई चलिए उन कमियों  पर नजर डालते हैं

  •   अधिक समय तक गेम खेलने पर फोन गर्म हो जाता है
  •  बैटरी चार्ज होने में समय लगता है | कंपनी जो समय बताया उतने समय में फुल चार्ज नहीं होती है |
  • बैटरी का बैकअप कंपनी ने जितना बताएं उतना है नहीं |

 

 

सॉफ्टवेर और प्रोसेसर ( Realme 7 Pro Specification ):

realme-7-pro-processor-performance


आइए अब इसके प्रोसेसर की बात करते हैं Realme 7 Pro में इस फोन में  Qualcomm Sanpdragon 720G चिपसेट दिया गया है | फ़ोन में आपको 8 कौर का प्रोसेसर मिल जाता है | यह एक गेमिंग प्रोसेसर है जो गेम खेलने में काफी अच्छा होता है |  फ़ोन में आपको 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS की सुविधा मिल जाती है |  

Realme 7 Pro की कमिया :

  • इस फ़ोन में आप मेमोरी कार्ड नहीं लगा सकते है |
  • इस फ़ोन में कम रौशनी में अच्छी फोटो नहीं ले सकते है |
  • इस फ़ोन की फ्रेम और बैक कवर प्लास्टिक के बने है , फ़ोन गिरने से टूटने का डर रहता है | हालाँकि प्लास्टिक अच्छी qulity का है |
  • इस फोन की बैटरी गेम खेलने पर जल्दी गर्म हो जाती है |
  • सामान्य यूजर के लिय फोन की कीमत ज्यादा है |

 

क्या ये फ़ोन हमें खरीदना चाहिए :

अब सबसे बड़ा सवाल ये आता है की ये फ़ोन हमे खरीदना चाहिए या नहीं | तो आपकी जानकारी के लिए बता दे ये फ़ोन Realme 6 अपग्रेड वर्जन है | इस फ़ोन को हमने काफी यूज किया है और यूज करने के बाद इसका परफॉरमेंस बहुत ही अच्छा रहा है | जो लोग मोबाइल से विडियो रिकॉर्ड करने और गेम खेलने के शोकिन है उनके लिए तो ये फ़ोन इतनी कीमत में बहुत ही दमदार है | हमारी बात करे तो इस फ़ोन के फीचर्स हमें काफी पसंद आये है | इतनी कीमत पर ये फ़ोन आपके लिय बहुत अच्छा रहेगा |

Phone Review By : Tech Baba


Realme 7 Pro Unboxing By Realme Twitter


 

 

Realme 7 Pro जाने कीमत और फ़ीचर | Realme 7 Pro Price and Full Specification | Reviewed by Tech Baba News on Sunday, September 13, 2020 Rating: 5

No comments:

Please do not enter any spam link in the comment box.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.