Oppo F17 And F17 Pro जाने कीमत और फ़ीचर | Oppo F17 And F17 Pro Price and Full Specification |
Oppo F17 And F17 Pro Review and Specification
Oppo ने अपना नया
स्मार्टफ़ोन Oppo F17 और Oppo F17 Pro 7 सितम्बर 2020 को भारत में लॉन्च
कर दिया है | ये फ़ोन Oppo की F सीरिज का फ़ोन
है |Oppo के सी फ़ोन की खास बात यह है साल 2020 का ये
सबसे पतला फोन है | ओप्पो के द्वारा F17 pro को एक ही वेरिएंट 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ | जबकि ओप्पो F17 दो स्टोरेज 4+64GB,
4+128GB, 6+128GB और 8+128GB में मिल जाता है | इस पोस्ट हम आपको ओप्पो F17 और F17 pro के बारे सम्पूर्ण जानकारी बताएँगे | अगर आप ये फ़ोन खरीदने जा रहे हो तो
पहले इस पोस्ट को पढकर इस फ़ोन के बारे में जान लेवे |
आये अब जान
लेते है की आखिर Oppo F17 में क्या खास
है |
कीमत और
वेरिएंट :
आईए सबसे पहले इस फ़ोन की कीमत जान लेते है | Oppo F17Pro एकमात्र वेरिएंट या स्टोरेज में मिलता है | 8GB और 128 GB स्टोरेज के साथ | इस फ़ोन की शुरुवाती कीमत 22,990/- रू रखी गई
है | ये फ़ोन आपको तीन कलर में मिल जाता है – मैजिक ब्लू, मेट ब्लैक, और मैटलिक वाइट | जबकि ओप्पो एफ 17 6+128
जीबी की कीमत 16,990/- है | ये फ़ोन आपको नेवी ब्लू, क्लासिक सिलिवर, डायनामिक ओरेंज कलर में मिल जाता है |
डिजाइन और
डिस्प्ले (Oppo
F17 Review):
Oppo F17 डिजाइन की बात करे तो ये फ़ोन आपको नेवी ब्लू, क्लासिक सिलिवर, डायनामिक ओरेंज कलर में मिल जाता है | इस फ़ोन में दायीं ओर पॉवर बटन दिया है | बाई और वॉल्यूम बटन और सिम स्लॉट है जिसमें दो नैनो सिम स्लॉट मिलती हैं| इन फ़ोन इनडिस्प्ले फिंगर प्रिंट
अनलॉक मिलता है | इसके अलावा फोन के निचले हिस्से में 3 पॉइंट 5 एमएम हेडफोन जैक, प्राइमरी माइक्रोफोन, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और स्पीकर सेट किए
गए हैं | फोन के ऊपरी हिस्से
में केवल सेकेंडरी माइक्रोफोन दिया गया है |
फोन की
डिस्प्ले की बात करें तो 6.44 इंच की डिस्प्ले मिलती है जोकि SAMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, डिस्प्ले
काफी अच्छे ब्राइटनेस के साथ है | डिस्प्ले इतना ब्राइट है कि तेज धूप में
भी आसानी से इसे रीड किया जा सकता है | डिस्प्ले फुल एचडी प्लस है | डिस्प्ले पर
मॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा भी आपको मिल जाती है |
कैमरा
परफॉर्मेंस (Oppo
F17 Camera Performance ):
Oppo F17 कैमरे की
बात करे तो इस फ़ोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 16 मेगाफिक्स्ल प्राइमरी
सेंसर , 8 मेगाफिक्स्ल वाइड-एंगल लेंस , 2 मेगाफिक्स्ल मोनोक्रोम सेंसर, और 2 मेगाफिक्स्ल डेफ्थ सेंसर के साथ आता है | इसके आलावा
सेल्फी के लिए 16 मेगाफिक्स्ल का कैमरा मिल जाता है | जबकि Oppo F17 pro में 48 मेगाफिक्स्ल प्राइमरी सेंसर , 8 मेगाफिक्स्ल वाइड-एंगल
लेंस , 2 मेगाफिक्स्ल मोनोक्रोम सेंसर, और 2 मेगाफिक्स्ल डेफ्थ सेंसर के
साथ आता है | इसके आलावा सेल्फी के लिए 16 मेगाफिक्स्ल का कैमरा मिल जाता है |
बैटरी और
परफॉर्मेंस (Oppo
F17 Battery Performance ):
Oppo F17 और F17 pro की बैटरी की बात करें तो इसमें 4000 mHA की दमदार बैटरी दी गई है जो कि सी टाइप के 30 वॉल्ट वुक फ्लेश चार्ज 4.0 सुपरफास्ट चार्जर के साथ है | कंपनी का दावा है इस फोन को आ 5 मिनट चार्ज करते है तो 4 घंटे तक बात कर सकते है |
सॉफ्टवेर और
प्रोसेसर (Oppo
F17 Specification ):
आइए अब इसके प्रोसेसर की बात करते हैं ओप्पो F17 ये
एंड्राइड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर
चलता है | फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 662 CPU मिलता है जिसकी स्पीड 2GHz से अधिक है और CPU 8 कोर का है | जबकि F17 pro Media Tek Helio P95 का चिपसेट दिया गया जिसमे ओक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मिल जाता है | अगर आप
गेम खेलने के शौकीन है तो इस फ़ोन में आपको परेशानी नहीं आएगी | फोन में फ़ोन में आपको 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS की सुविधा मिल जाती है |
Oppo F17 और F17 pro की खासियत :
- इस फ़ोन से आप 4k विडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते है |
- कैमरे में ऑटो फ्लेश और फेस डिटेक्शन की सुविधा मिल जाती है |
- फ़ोन में सुपर फ़ास्ट चार्ज की सुविधा मिलती है |
- फ़ोन की आप 512 GB तक सोटरेज बढ़ा सकते है |
- फ़ोन में आपको बेजललेस डिस्प्ले पंच हॉल के साथ मिल जाती है |
- फ़ोन आपको तीन अलग अलग कलर में मिल जाता है |
- फ़ोन आपको ऑनस्क्रीन फिंगरप्रिंट अनलॉक मिल जाता है |
क्या ये फ़ोन हमें
खरीदना चाहिए :
अब सबसे बड़ा सवाल ये आता है की ये फ़ोन हमे
खरीदना चाहिए या नहीं | तो आपकी जानकारी के लिए बता दे इन फ़ोन काफी
न्यू फीचर दिए गए है और फोन लेटेस्ट टेक्नोलजी पर आधारित है | अगर आप गेम खेलने को
शोकिन है तो इस फ़ोन से आपको को परेशानी नहीं होगी | लेकिन हाई क्वालटी के गेम अधिक
समय तक खेलते है तब फ़ोन गर्म हो जाता | अगर इस फ़ोन की
टेक्नोलजी के हिसाब से बात करे तो इस कीमत पर इन फ़ोन को खरीदने में कोई नुकशान की
बात नहीं है | ओप्पो लगातार भारत ने नए नए फ़ोन लता रहता जिसमे हमें कम ही कमिय
देखने को मिलती है | इसके आलावा अगर अन्य कंपनी के फ़ोन की बात करे तो इतने फीचर के
साथ उनकी कीमत अधिक होती है | तो हम लास्ट में ये ही कहेंगे अगर आप नया फ़ोन बजट
में खरीदना चाहते तो आपके लिए ये दोनों फ़ोन अच्छे हो सकते है |
Phone Review By : Tech Baba
Samsung Galaxy M51 जाने कीमत और फ़ीचर | Samsung Galaxy M51 Price and Full Specification |
Calling all #F17Pro users📱: Apply for #OPPOColorOS11 Beta Version based on #Android11 now!
— ColorOS (@colorosglobal) September 30, 2020
The first batch is available in 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 with 𝟐𝟎𝟎𝟎 𝐭𝐨𝐭𝐚𝐥 𝐪𝐮𝐨𝐭𝐚𝐬, so hurry before you miss your chance 🕐!
Successful applicants will receive the version within 3 days. pic.twitter.com/mIVSH6TR9T

Look At This dildo,dog dildo,cheap dildo,dog dildo,sex chair,wholesale dildo,wholesale sex toys,dog dildo,dildos more
ReplyDelete