अब 28 नहीं 30 दिनों का वैलिडिटी वाला होगा मोबाइल रिचार्ज | TRAI-new-order-to-all-telecom-company on-30-days-validity-prepaid-plan-in-india
अब 28 नहीं 30 दिनों का वैलिडिटी वाला होगा मोबाइल रिचार्ज TRAI New Order to All Telecom Company On 30 Day Validity Prepaid Plan In India
मोबाइल यूजर के लिए अच्छी खबर है | अब यूजर्स
जल्द ही 30 दिन की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान से रिचार्ज करा सकेंगे | ट्राई (TRAI) यानि टेलकॉम रेग्युलेटरी अथोरिटी ऑफ़ इंडिया ने टेलिकॉम कंपनियों पर सख्त हो गया है
| अब 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान को 30 दिन का करने के लिए ट्राई ने टेलिकॉम
कंपनियों को कहा है |
टेलकॉम रेगुलेटरी
अथोरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) ने आज सभी
टेलकॉम कंपनियों को आदेश दिया है कि टेलिकॉम कंपनियों को अब ऐसे रिचार्ज प्लान पेश
करने होंगे जिसकी वैधता 30 दिन की हो न की 28 दिन की | हर एक कंपनी के प्लान में
एक स्पेशल वाउचर , एक कॉम्बो वाउचर पुरे महीने वैलिडिटी वाला रखना होगा | ट्राई ने
कहा है कि जो प्लान होगा वो उसी तारीख पर दोबारा रिचार्ज हो सके इसको सुनिश्चित
किया जाए , जिससे लोगों को परेशानी का समना ना करना पड़े |
टेलिकॉम यूजर्स के लिए खुशखबरी से कम नही :
अगर ऐसा होता है तो यह यूजर्स के लिय किसी खुशखबरी से कम
नहीं होगा | क्योंकि सभी टेलिकॉम कंपनियां Jio, Airtel, Vi व अन्य सभी अब तक अपने ग्राहक को प्रीपेड
पर 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान देते है | जिससे हर महीन 2 दिन कटोती और एक साल
में तकरीबन 28 से 29 दिन की बचत करती है | ऐसे में टेलिकॉम कंपनियों को हर साल 12 की जगह
13 रिचार्ज कराने होते है | इससे कंपनियों को तो लगभग 1 माह का फायदा होता लेकिन
ग्राहक को 1 माह का नुकसान होता है | हालाँकि टेलिकॉम के 28 दिन वैलिडिटी वाले
प्लान की ग्राहक कई बार शिकायत भी कर चुके है | लेकिन यदि ट्राई के आदेशानुसार ऐसा
होता है तो अब 30 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान जल्द ही लागु हो जायेगा | लोग ट्राई
के इस आदेश की सहराना कर रहे है |
60 दिन के भीतर करना होगा आदेश का पालन :
ट्राई ने सभी दूरसंचार
या टेलिकॉम कंपनियों को नियमों के नोटिफिकेशन तारीख से 60 दिन के अंदर आदेश का
पालन करने के लिए अनिवार्य किया है | और सभी टेलिकॉम कंपनियों के 30 दिनों की
वैधता वाले प्लान के लिए नोटिफिकेशन जारी करना होगा |
टेलिकॉम कंपनिया लगातार बढ़ा रही है रिचार्ज प्लान की राशी :
भारत में वर्तमान में
कई बड़ी टेलिकॉम कंपनिया है | जैसे – Jio , Airtel, Vi | इन टेलिकॉम कंपनियों ने पिछले माह में
अपने ट्राफिक प्लान में 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है | जिसके चलते उपभोक्ताओं ने काफी नराजगी भी जाहिर की है |
हालाँकि जिओ ने अपने प्लान में 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की थी जो अन्य टेलिकॉम
कंपनियों की तुलना में कम थी | देखा जाये तो jio के सबसे ज्यादा ग्राहक है |
राजस्थान के रवि बिश्नोई को पहली बार मिली इंडिया क्रिकेट टीम में जगह
gjb
ReplyDelete