Top Ad unit 728 × 90

Tech Baba News वेबसाइट पर आपका स्वागत है |

Breaking News

TechNews

राजस्थान में सियासी जंग : ओल्ड इज गोल्ड , युवा बोल्ड , सचिन पायलेट या अशोक गहलोत में कौन? पायलेट का दावा ख़ारिज , पार्टी की इस बात से है नाराज सचिन



ओल्ड इज गोल्ड , युवा बोल्ड |मान न मान , गहलोत ‘पहलवान’!  सचिन पायलेट के सपने हुए चकनाचूर , दावे निकले खोखले | Rajasthan Government Latest Hindi News
Rajasthan sarkar latest news in hinid
Rajasthan Government Latest News In Hindi



राजस्थान : सियासी जंग भारत में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के बीच चलती रही है | और अब यह जंग राजस्थान की कांग्रेस पार्टी के दो दिग्गज नेताओं के बीच भी शुरू हो गई है राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट के बीच सत्ता को लेकर मतभेद शुरू हो गए हैं एक तरफ राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत अपनी सरकार को चलाने में ताबड़तोड़ मेहनत कर रहे हैं तो दूसरी तरफ नाराज उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने आप को कांग्रेस का अहम  दावेदार मानते हैं राजस्थान इस समय देश  की राजनीति का केंद्र बना हुआ है  राजस्थान की राजनीति की सरगर्मियां दिल्ली तक महसूस की जा रही है  सचिन पायलट की नाराजगी से गहलोत सरकार पर संकट आ गया है  |  एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी सचिन पायलट को मनाने में लगी है तो दूसरी तरफ अशोक गहलोत अपना पक्ष मजबूत कर रहे हैं आखिरकार राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में इतना उथल-पुथल क्यों हुआ आइए हर एक  हालात पर चर्चा करते हैं

 सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी से है नाराज: (Sachin Pilot  & Congress Party News)

 राजस्थान में कांग्रेस पार्टी पर जो संकट आया हैउसका कारण सचिन पायलट की नाराजगी है सचिन पायलट का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने उनको नजरअंदाज किया है क्योंकि उनका हक उन्हें नहीं मिला है राजस्थान में कांग्रेस पार्टी अपना वजूद खो चुकी थी कुछ वजूद को वापस लाने के लिए सचिन पायलट ने बहुत मेहनत की इसलिए राजस्थान की जनता और सचिन पायलट खुद को मुख्यमंत्री पद के दावेदार मानते थे लेकिन जब राजस्थान में कांग्रेस पार्टी चुनाव में जीत कर आई तो दिल्ली की अहम बैठक में सचिन पायलट की बजाई अशोक गहलोत को राजस्थान का मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया और राजस्थान का मुख्यमंत्री भी बनाया बस यही बात सचिन पायलट को मन नहीं भाई उस समय तो जैसे तैसे करके सचिन पायलट को मना लिया गया था लेकिन उनको विश्वास दिलाया गया था कि कुछ समय बाद कांग्रेस सरकार उन्हें राजस्थान सरकार में अहम पद यानी मुख्यमंत्री का पद सौंप देगी लेकिन समय निकल गया और कांग्रेस सरकार ने सचिन पायलट की तरफ ध्यान नहीं दिया बस यही कारण है सचिन पायलट की नाराजगी का

सचिन पायलट का कहना है कि उनके पास 30 से अधिक विधायक उनके  समर्थन में है यदि यह 30 से विधायक कांग्रेस के बागी बन जाते हैं तो अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार अपना बहुमत साबित नहीं कर पाएगी

अशोक गहलोत का क्या कहना है: (Ashok Gehlog & Congress Party)

 राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को लेकर जो सियासी जंग शुरू हुई है उसके बारे में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी का कहना है कि उनकी सरकार को कोई भी खतरा नहीं है क्योंकि उनके पक्ष में 102 से भी अधिक विधायक हैं और इन विधायकों की आज सोमवार को अशोक गहलोत के निवास पर अहम बैठक हुई जिसमें  काफी अधिक संख्या में विधायक आए और अपना समर्थन अशोक गहलोत जी को दिया | पार्टी को अपना बहुमत दिखाने के लिए 101 विधायकों की आवश्यकता है जोकि अशोक गहलोत के बयान अनुसार पूरी होती है इसलिए अशोक गहलोत जी का कहना है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी या सरकार को कोई भी खतरा नहीं है |

बीजेपी समर्थकों का क्या कहना है : (BJP and Congress) 

 राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के बीच जो सियासी संकट आया है उसको लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता अपनी बात को रख रहे हैं उनका कहना है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के नेता एक नहीं है वर्तमान सरकार कुछ दिग्गज नेताओं को नजरअंदाज कर रही है इसको लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने कहा है, “  राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस को राज्य में सरकार बनाने का मौका दिया था उन्हें इसका सही इस्तेमाल करना चाहिए था सीएम को अपनी सरकार बरकरार रखनी चाहिए  लेकिन  वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं उनकी पार्टी के विधायकों से खुश नहीं है.” 

बीजेपी कर रही है फ्लोर टेस्ट की मांग: 

 राजस्थान में कांग्रेस की सियासी जंग को लेकर बीजेपी के नेताओं ने फ्लोर टेस्ट की मांग की है की अशोक गहलोत को अपना बहुमत साबित करना चाहिए अभी तक फलों टेस्ट की मांग सोशल मीडिया के द्वारा ही की जा रही है

गहलोत बने फिर से पहलवान: 

 एक तरफ जहां सचिन पायलट का कहना है कि उनके पक्ष में 30 से अधिक विधायक हैं तो दूसरी तरफ अशोक गहलोत का कहना है कि उनकी पार्टी में अभी भी 102 से अधिक विधायक उनके बहुमत में है और इसको लेकर अशोक गहलोत ने सोमवार को अपने आवास पर बैठक बुलाई और राज्य की जनता को बताया की अभी भी कांग्रेस पार्टी के पक्ष में काफी विधायक हैं और यहां तक अशोक गहलोत भी सचिन पायलट को अपनी ताकत दिखा दिए की उनके पक्ष में काफी विधायक हैं और उनकी सरकार सुरक्षित है | अशोक गहलोत के आवास पर हुई बैठक से यह साबित होता है यह अशोक गहलोत एक बार फिर से युवाओं पर भारी हो गए हैं और कांग्रेस पार्टी के पहलवान बन गए हैं लेकिन फिर भी सचिन पायलट इनकी यह बात  मानने को तैयार नहीं है |

सचिन पायलट के पोस्टर हटाए गए: 

 जब यह सियासी जंग छिड़ी तो राजस्थान में जहां पर सचिन पायलट के पोस्टर लगे हुए थे उन सभी पोस्टरों को हटा दिया गया था प्राप्त सूचना के आधार पर सचिन पायलट और दिल्ली के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच बातचीत हुई थी इन बातचीत को लेकर सचिन पायलट को मनाया गया और सलाम   मशवरा  किया गया तो फिर से सचिन पायलट के पोस्टर वापस लगा दिए गए कांग्रेस पार्टी की तरह की हरकत को देखकर तो अंदाजा यही लगता है अशोक गहलोत सचिन पायलट से काफी नाराज हैं और कांग्रेस पार्टी यह नहीं चाहती कि उनका हर कोई नेता अपने मनमर्जी करें इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने एक अहम फैसला लिया है |

सचिन पायलट ने नहीं रखी है कोई मांग: 

सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि कांग्रेस के कुछ नेताओं का कहना है कि सचिन पायलट ने अपनी तरफ से कोई भी मांग नहीं रखी है अभी तक सचिन पायलट के द्वारा सिर्फ अपने साथ हुए अन्याय की बात कही गई है कि कांग्रेस सरकार ने उनके साथ अन्याय किया है  कांग्रेस पार्टी लगातार उनके संपर्क में है उनके साथ लगातार फोन पर बात कर रही है

बीजेपी में जा सकते हैं सचिन पायलट: 

 जब से राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के दो दिग्गज नेताओं के बीच जो सियासी जंग छिड़ी है उस सियासी जंग को लेकर बीजेपी के नेता और राज्य की जनता का यह कहना है कि सचिन पायलट है वह बीजेपी में जा सकते हैं उन्होंने बीजेपी में जाने का अपना मानस बना लिया है क्योंकि सचिन पायलट के साथ कांग्रेस सरकार सही नहीं कर रही है उनकी बातों पर अमल नहीं कर रही है दूसरी तरफ राजस्थान की जनता चाहती है कि वह राज्य के मुख्यमंत्री पद को संभाले लेकिन कांग्रेस सरकार ऐसा नहीं चाहती है लेकिन सचिन पायलट ने अपना खुद का कोई बयान नहीं दिया है कि वह कांग्रेस पार्टी को छोड़ेंगे या बीजेपी पार्टी   मैं शामिल होंगे

 कांग्रेस को कितनी मिली थी सीटें: 

जब राजस्थान में चुनाव हुए थे तब कांग्रेस पार्टी को 200 सीटों में से कुल 107  पर जीत हासिल की थी वह बीजेपी को 72 सीटें मिली और 13 निर्दलीय सीटें थी अब यदि गहलोत सरकार को अपना बहुमत दिखाना है तो उनके पास कम से कम 101 सीटें या विधायक होने चाहिए तो ही वह अपना बहुमत साबित है वह कर सकते हैं

गहलोत सरकार है खतरे से बाहर: 

 आज शाम 6:00 बजे तक सूत्रों के हवाले से  यह खबर निकल कर आ रही है कि राजस्थान में राजनीतिक संकट अब कम होता जा रहा है कांग्रेस विधायक दल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया है | कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एकजुट है राजस्थान में अशोक गहलोत को 109 विधायकों का समर्थन है इनमें से एक सौ चार विधायक बैठक में शामिल थे जबकि 5 विधायकों ने अपना समर्थन पत्र सौंपा है वहीं दूसरी ओर सचिन पायलट के पक्ष में कुल 17 विधायक उतर कर सामने आए हैं इसलिए गहलोत सरकार संकट से बाहर है ऐसा लगता है कि राजस्थान में यह सियासी संकट अब जल्द ही दूर हो जाएगा

सचिन पायलट को अब भी  मनाने की की जा रही है पूरी कोशिश : 

 सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सचिन पायलट को मनाने के लिए कांग्रेस के 5 बड़े नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधीवेणुगोपाल , पी चिदंबरम और अहमद पटेल ने उनसे बात की है सचिन पायलट को जयपुर जाने के लिए कहा गया था ताकि  स्थानीय लेवल  पर वह आगे बातचीत कर सकें इन दिग्गज नेताओं ने सचिन पायलट को आश्वासन दिया है कि उनके समर्थक मंत्रियों को गृह और वित्त विभाग जैसे महत्वपूर्ण मंत्री पद देने की बात कही है , और साथ ही प्रदेश अध्यक्ष का पद अपने पास रखने की शर्त  भी जाहिर की है

बात पते की: (Tech Baba)

 साथियों टेक बाबा न्यूज़ आपके लिए हर समय कुछ न कुछ नया लेकर आती है | जो सियासी जंग चल रहा है उसको लेकर टेक बाबा आपसे अपनी राय मांगना चाहता है कि जो राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के बीच जो सियासी जंग छिड़ी हुई है...


  •  क्या वास्तव में कांग्रेस सरकार सचिन पायलट के साथ क्या कुछ गलत कर रही है?
  •  क्या अशोक गहलोत सचिन पायलट पर अपना स्वामित्व बनाए रखना चाहते हैं?
  •  क्या सचिन पायलट मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं?
  •  क्या राजस्थान में युवा मुख्यमंत्री होना चाहिए?
  •  क्या राजस्थान की जनता सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है?


 यही कुछ ऐसे सवाल हैं जो शायद हर किसी के मन में उठे होंगे लेकिन जो सियासी जंग उठी है इसमें कहीं ना कहीं तो अंदरूनी बात है जो निकल कर अभी सामने नहीं आ रही है  | आपको क्या लगता है? अपनी राय दें और देश की जनता तक पहुंचाएं कमेंट करें

राजस्थान में सियासी जंग : ओल्ड इज गोल्ड , युवा बोल्ड , सचिन पायलेट या अशोक गहलोत में कौन? पायलेट का दावा ख़ारिज , पार्टी की इस बात से है नाराज सचिन Reviewed by Tech Baba News on Monday, July 13, 2020 Rating: 5

1 comment:

  1. hello mene aapke sare video dekh kar ek blog to ready kar liya hain par aapke jesi web site taiyar karni hain me raat din esi me laga hu plese muje iske bare me baIYE

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.