Top Ad unit 728 × 90

Tech Baba News वेबसाइट पर आपका स्वागत है |

Breaking News

TechNews

Redmi Note 9 pro जाने कीमत और फ़ीचर | Redmi Note 9 Pro Price and Full Specification |



Redmi Note 9 Pro Review and Specification in Hindi

 

शाओमी ने हाल ही में भारत में नया स्मार्टफ़ोन Redmi Note 9 pro को लॉन्च किया है | Redmi Note 9 pro 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी की कीमत 13,999/- रूपये और Redmi Note 9 pro 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी की कीमत 16,999/- रूपये है | ये फ़ोन Amazon से ख़रीदा जा सकता है |

redmi note 9 pro review
Xiaomi Redmi Note 9 Pro Phone Review 


डिजाइन और डिस्प्ले (Redmi Note 9 Pro Review):
redmi note 9 pro screen


Redmi Note 9 Pro की डिजाइन की बात करे तो फ़ोन की निचले हिस्से में चार्जिंग पोर्ट, हैडफ़ोन जैक , स्पीकर है | इसके दांयी और सिम कार्ड स्लॉट और पावर बटन के साथ वॉल्यूम +,- है और फिंगरप्रिंट पावर बटन में ही दिया गया है जिसका परफॉरमेंस बहुत अच्छा है | फोन के बेक साइड में 4 कैमरों के साथ फ़्लैश लाइट दी गयी है | फ़ोन की डिस्प्ले 6.67 इंच फुल एचडी प्लस के साथ है | विडियो , गेमिंग और फोटो के दोरान वास्तविक कलर नजर आते है | लेकिन ऑटो ब्राइटनेश थोड़ा कमजोर है क्योकि कई बार ब्राइटनेश इतना कम हो जाता है की उसे मैनुअल बढ़ाना पडता है | फ़ोन में फिंगरप्रिंट के साथ फेस अनलॉक भी दिया गया है |  

कैमरा परफॉर्मेंस (Redmi Note 9 Pro Review):
Redmi Note 9 pro Camera


Redmi Note 9 Pro फ़ोन के कैमरे के बात करे तो इसमें बैक साइड में 4 कैमरे है जिनमे एक कैमरा 48 मेगापिक्सल मैंन कैमरा , दूसरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा , तीसरा 5 मेगापिक्सल माइक्रो लेंस और चोथा 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर के साथ है | 9 Pro में नाईट मोड भी है लेकिन उसका पर्फोर्मांस कम है | मैंन कैमरे से फुल एचडी फोटो ली जा सकती है और फोटो zoom करने से फटती नहीं है |

वीडियोग्राफी की बात करे तो 9 Pro से आप 30 फ्रेम प्रति सेकंड के साथ  4K विडियो शूट कर सकते है | वीडियोग्राफी में भी आपको मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलता है। कैमरे के साथ आपको शॉर्ट वीडियो का भी फीचर मिलता है जिसके साथ कई तरह के इफेक्ट्स भी मिलते हैं।

फ्रंट कैमरा : Redmi Note 9 Pro में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जो की ठीक ठाक है |

Redmi Note 9 Pro कैमरे में कमिया :

  • 9 Pro में 48 मेगापिक्सल लेंस के इस्तेमाल के दौरान आप जूम नहीं कर सकते।
  • नाईट में फोटो और विडियो साफ नहीं आती है |

बैटरी और परफॉर्मेंस (Redmi Note 9 Pro Review):

Redmi Note 9 Pro  में  बैटरी की बात करे तो 5020 mAh की बैटरी है | फ़ोन के साथ 18 वाल्ट फ़ास्ट चार्जर दिया गया है | बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 2 घंटे का समय लग जाता है | शाओमी के अनुसार 9 Pro में बैटरी बैकअप 20 दिन का स्टैंडबाई , 210 घंटे म्यूजिक , 29 घंटे वाल्ट कालिंग और 14 घंटे गेमिंग किया जा सकता है |

Redmi Note 9 Pro बैटरी में कमिया :

  • बैटरी का बैकअप जितना कंपनी के द्वारा बताया गया है उतना नहीं है |
  • गेमिंग के दौरान फोन जल्दी गर्म हो जाता है |
  • फ़ास्ट चार्जिंग में समय 2 घंटे से ज्यादा लगता है |


सॉफ्टवेर और प्रोसेसर (Redmi Note 9 Pro Specification ):

सॉफ्टवेर और प्रोसेसर (Redmi Note 9 Pro Specification ):
Redmi Note 9 Pro Qualcomm Snapdragon 720G 720G प्रोसेसर दिया गया है | 9 Pro एंड्राइड 10 बेस्ट MIUI 11 पर चलता है | 9 pro गेमिंग के लिए एकदम शानदार फ़ोन है | फ़ोन की इंटरनल मेमोरी को कार्ड के साथ 512GB तक बढाया जा सकता है | इसके आलावा 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, NavIC, USB टाइप-C और एक 3.5mm जैक का सपोर्ट दिया गया है


क्या ये फ़ोन हमें खरीदना चाहिए :

हमने फ़ोन का हर तरफ से रिव्यु किया है लेकिन फ़ोन जितनी खासियेत है उतनी ही इमसे कमिया भी है | 9 pro में नाईट विजन तो है लेकिन वो उतना अच्छा काम नहीं करता है | इस कारण येदी आप रात में फोटो और विडियो शूट करने के शोकिन है तो ये ठीक नहीं है, हाँ दिन या रौशनी में आप शानदार विडियो और फोटो ले सकते है | अगर आप गेम खेलने के शोकिन है तो ये फ़ोन आपके लिए ठीक है लेकिन फ़ोन गेमिंग के दौरान गर्म हो जाता है | फ़ोन में ओवरलोड कम किया जाता है तो कई बार ये फ़ोन हैंग हुआ है लेकिन नार्मल यूजर के लिए अच्छा फ़ोन है | फ़ोन में आपको 4 K विडियो की सुविधा मिल जाती है | अगर ओवरआल देखा जाये तो ये फ़ोन इतनी कीमत में आपके लिए बहुत अच्छा है | 9 pro रेडमी 8 pro का अपग्रेड वर्शन है |

Phone Review By : Tech Baba



Redmi Note 9 pro जाने कीमत और फ़ीचर | Redmi Note 9 Pro Price and Full Specification | Reviewed by Tech Baba News on Sunday, June 28, 2020 Rating: 5

No comments:

Please do not enter any spam link in the comment box.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.