Chinese App Ban : भारत में TikTok सहित 59 चाइनीज ऐप्प बैन , पर ब्लाक नहीं, टेलिकॉम कंपनिया करेगी ब्लाक
Chinese App Ban : भारत में TikTok सहित 59 चाइनीज ऐप्प बैन , पर
ब्लाक नहीं, टेलिकॉम कंपनिया करेगी ब्लाक
लद्दाख में भारत चीन के बीच जारी सैन्य तनाव के कारण भारत ने आर्थिक रूप से
चीन को घेरना शुरू कर दिया है | भारतीय
कंपनियों में विदेशी निवेश के नियमों को सख्त करने के बाद अब भारत सरकार ने
सुरक्षा के कारणों से सोशल मीडिया एप TikTok सहित 59 चीनी ऐप्प पर बैन लगा दिया है | हालांकि 59 बैन किए गए
चीनी एप्स मोबाइल में अभी काम कर रहे हैं , लेकिन आने वाले समय के बाद यह एप्स काम
करना बंद कर सकते हैं , क्योंकि भारत में अभी तक इन चीनी एप्स को बैन किया गया है
पूरी तरह से ब्लॉक नहीं किया गया हालांकि इन एप्स को ब्लॉक टेलीकॉम कंपनियां
करेंगी |
भारत सरकार ने कुल 59 चीनी ऐप्प
बंद करने का ऐलान किया है और यह फैसला 29 जून सोमवार के दिन लिया गया है | अभी भी
कई एप गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल एप स्टोर
पर मौजूद है | हालांकि Tik-Tok ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से हटा लिया
गया है |
बैन किए गए 59 ऐप्प की
सूची इस प्रकार है : - (China ban App List)
![]() |
China App Banned List |
1. टिक टॉक (TikTok)
2. हेलो (Helo)
3. लाइकी (Likee)
4. बिगो लाइव (Bigo Live)
5. विगो वीडियो
(Vigo Video)
6. यूसी
ब्राउजर UC Browser
7. क्लेश ऑफ़ किंग्स (Clash of Kings)
8. ड्यू बैटरी
सेवर (DU battery saver)
9. शेयर इट (Shareit)
10. काई (Kwai)
11. यूकैम मेकअप
(YouCam makeup)
12. एमआई
कम्युनिटी (Mi Community)
13. सीएम
ब्राउजर (CM Browers)
14. वायरस
क्लीनर (Virus Cleaner)
15. एपी यूएस
ब्राउज़र (APUS Browser)
16. आर ओ एम
डब्लू (ROMWE)
17. क्लब
फैक्ट्री Club Factory)
18. न्यूज़ डॉग (Newsdog)
19. ब्यूटी प्लस
(Beutry Plus)
20. वीचैट (WeChat)
21. यूसी न्यूज़
(UC News)
22. क्यू क्यू मेल (QQ Mail)
23. विवो (Weibo)
24. जेंडर (Xender)
25. क्यू क्यू म्यूजिक
(QQ Music)
26. क्यू क्यू न्यूज़फीड (QQ Newsfeed)
27. वर्ल्ड मैप (Baidu map)
28. सेल्फी सिटी
(SelfieCity)
29. मेल मास्टर
(Mail Master)
30. पैर स्पेस (Parallerl Space)
31. एमआई वीडियो कॉल शो मी (Mi Video Call-Xiaomi)
32. विसिंक (WeSync)
33. ईएस फाइल
एक्सप्लोरर (ES File Explorer)
34. विवा वीडियो
क्यों यू वीडियो
इंक (Viva Video-QU Video Inc)
35. मितू (Metu)
36. सीन (Shein)
37. न्यू वीडियो
स्टेटस (New Video Status)
38. डीयू रिकॉर्डर (DU Recorder)
39. वाल्ट हाइड (Vault-Hide)
40. केस क्लीनर
डी यू एस स्टूडियो (Cache Cleaner DU App Studio)
41. डीयू क्लीनर
(DU Cleaner)
42. डीयू ब्राउज़र (DU Browser)
43. हागो प्ले
विद न्यू फ्रेंड्स (Hago Play With New Frinds)
44. कैम स्कैनर
(Cam Scanner)
45. क्लीन
मास्टर चीता मोबाइल (Clean Master-Cheetah Mobile)
46. वंडर कैमरा
(Wonder Camera)
47. फोटो वंडर (
Photo Wonder)
48. क्यू क्यू प्लेयर (QQ Player)
49. वी मीट (We Meet)
50. स्वीट
सेल्फी (Sweet Selfie)
51. बायडू ट्रांसलेट (Baidu Translate)
52. वी मेट (Vmate)
53. क्यू क्यू इंटरनेशनल (QQ International)
54. क्यू क्यू सिक्योरिटी क्लीनर (QQ Security Center)
55. क्यू क्यू लांचर (QQ Launcher)
56. यू वीडियो (U Video)
57. रिप्लाई
स्टेटस वीडियो (V fly Status Video)
58. मोबाइल
लीजेंड्स (Mobile Legends)
59. डीयू प्राइवेसी
(DU Privacy )
लोग अभी भी इनको यूज कर रहे हैं: (China App Ban)
भारत में अभी जिन 59 ऐप को बैन
किया गया है| उनमें अभी भी लोग उनको यूज
कर रहे हैं, क्योंकि अभी तक इन ऐप को बैन
किया गया है लेकिन यूजर ने इनको अपने मोबाइल से अनइनस्टॉल नहीं किया यानी अगर किसी
यूजर के मोबाइल में पहले से ही यह मोबाइल ऐप मौजूद हैं तो इनके फीचर्स का यूज कर
सकते हैं और इनके सभी फीचर्स अभी भी काम कर रहे हैं ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि
इस एप्स को अभी तक ब्लॉक नहीं किया गया है |
क्या इन ऐप को लाइफ टाइम के लिए बैन किया
गया है: (Chinese App Banned In India)
यह सवाल भी
शायद हर व्यक्ति के दिमाग में जरूर होगा कि क्या भारत में जिन 59 ऐप को बैन किया
गया है क्या वे लाइफ टाइम के लिए बैन हो गए हैं | तो इसकी जानकारी के लिए आपको बता दें अभी तक
भारत सरकार के द्वारा यह नहीं कहा गया है कि यह ऐप हमेशा के लिए बैन किए गए हैं
यानी बैन अस्थाई है और इनको वापस भी लिया जा सकता है वापस कब लिया जाएगा या अभी तक
कोई स्पष्ट नहीं है लेकिन जब भारत और चीन के बीच हालात सामान्य हो जाएंगे तब ऐसा
लगता है कि यह ऐप वापस लौट
के आ जाएंगे |
क्या यूजर इन ऐप डाउनलोड कर
सकता है?:
यह सवाल भी
शायद आपके दिमाग में घूम रहा होगा कि जब इन एप पर भारत में बैन लगा दिया है तो
क्या इन एप को यूजर दोबारा डाउनलोड कर सकता है | फिलहाल इन एप्पल भारत में बैन लगाया गया
है और इनमें से कुछ ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से हटा लिए गए हैं लेकिन
अभी तक सभी ऐप नहीं हटाए गए हैं लेकिन धीरे-धीरे ऐप को हटा लिया जाएगा लेकिन उसके
बावजूद भी यूजर इन ऐप को थर्ड पार्टी ऐप वेबसाइट से भी डाउनलोड करके यूज कर सकते
हैं जब तक भारत में थर्ड पार्टी ऐप वेबसाइट को ब्लॉक नहीं किया जाएगा तब तक इन पर
पूरी तरह से बैन नहीं माना जा सकता क्योंकि कंपनियों पर उतना ज्यादा असर नहीं
पड़ता जितना ऐप ब्लॉक होने के बाद पड़ेगा क्योंकि थर्ड पार्टी वेबसाइट से भी इन
एप्स को लोग डाउनलोड कर रहे हैं |
ऐप को पूरी तरह से ब्लॉक करना कैसे संभव
है? :
अगर देश की
सरकार चाहे तो इन एप्स को पूरी तरह से फोन से ही ब्लॉक किया जा सकता है | ब्लॉक करने
के लिए टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां इन ऐप को मोबाइल से ही पूरी तरह बंद कर
देंगे | लेकिन
समस्या एक और भी है यदि इन टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा इन ऐप को मोबाइल से ब्लॉक
किया जाता है तो इसके साथ मोबाइल में अन्य ऐप काम करना बंद कर सकते हैं क्योंकि
इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को इन एप से जुड़े होस्ट नेम और डोमेन नेम ब्लैक लिस्ट
करने होंगे |
ऐप्प बैन करने से चीन में आक्रोश :
भारत में जैसे ही इन चीनी ऐप्प को बैन किया गे तो चीनी मीडिया में आक्रोश
मच गया | चीनी मीडिया का कहना है की भारत चीन को आर्थिक रूप से कमजोर करना चाहता
है लेकिन भारतीय बाजार पूरा चीनी बाजार पर आश्रित है क्योकि भारत के पास चीन जैसे
टेकनोलोजी नहीं है | अगर भारतीय किसी चीनी वस्तु का बहिष्कार करना चाहेंगे तो उनके
पास दूसरा और कोई विकल्प नहीं होगा |
ऐप्प बैन होने से भारत पर क्या असर होगा
?:
अब सवाल ये उढ़ता है की आखिर भारत में चीनी ऐप्प बैन होने से भारत या भारतीय
यूजर पर इसका क्या असर होगा | ऐप्प बैन होने से भारत पर इसका कोई असर नही होगा
उल्टा चीन पर इसका घातक असर होगा क्योकि इन ऐप्प से भारत को काफी कमाई भारत के
जरिए होती थी वो अब नहीं होगी | हाँ इतना जरुर है जो Tik-Tok क्रिएटर उन पर थोड़ा
असर हो सकता है लेकिन भारतीय टिक टोकर इन ऐप्प को बैन करने का समर्थन किया है |
क्योकि उनका कहना की चीन भारत के साथ चाल चाल रहा | इसलिय हम भी इन ऐप्प का
बहिष्कार करते है |
News Report : Tech Baba News
Chinese App Ban : भारत में TikTok सहित 59 चाइनीज ऐप्प बैन , पर ब्लाक नहीं, टेलिकॉम कंपनिया करेगी ब्लाक
Reviewed by Tech Baba News
on
Tuesday, June 30, 2020
Rating:

No comments:
Please do not enter any spam link in the comment box.